साहब के बंगले का खर्च उठाने के लिए एसडीएम के बाबू ने मांगी जमानत के एवज में रिश्वत,बाबू और वकीलों में हुआ हंगामा

 

 

साहब के बंगले का खर्च उठाने के लिए एसडीएम के बाबू ने मांगी जमानत के एवज में रिश्वत,बाबू और वकीलों में हुआ हंगामा

 

शिवपुरी….. शिवपुरी एसडीएम कोर्ट में पदस्थ बाबू द्वारा जमानत के एवज में पीड़ित से मांगी गई कथित रिश्वत को लेकर शुक्रवार की दोपहर वकीलों कोर्ट के बाबू में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक के चेहरे पर चोट आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को फिजिकल पुलिस ने जुबेर पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 22 वर्ष निवासी सईसपुरा को शांति भंग के मामले में शिवपुरी एसडीएम कोर्ट में पेश किया था।अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय तिवारी का कहना है। कि एसडीएम उमेश कौरव ने जुबेर की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे जमानत देने की बात बाबू हदेश शर्मा से कही। बाबू ने जमानत के एवज में जुबेर के भाई अब्दुल्ला से 500 रुपये की रिश्वत मांगी। अब्दुल्ला ने जब रुपये न होने की बात कही तो बाबू ने उसे जेल भेज दिया। शुक्रवार को भाई की जमानत के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे अब्दुल्ला ने एडवोकेट तिवारी को बताई, इसी दौरान कुछ अन्य वकीलों ने भी बाबू की रिश्वत लेने संबंधी शिकायत बार काउंसिल के अध्यक्ष से की। इस पर बार एसडीएम कोर्ट में बाबू और वकीलों के बीच हुई बहस हुई । इस मामले में एडवोकेट विजय तिवारी का कहना है कि जिले भर के राजस्व कार्यालयों में बाबू वेलगाम हो गए हैं। राजस्व अधिकारियों का उनके ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है।

यहां बाबू हृदेश शर्मा अपने जीजा के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से जमानत के नाम पर एक रैकेट चला रहा है, जिसमें पीड़ित को जमानतदार मुहैया कराने के नाम पर उनसे एक हजार से पांच हजार रुपये तक वसूले काउंसिल अध्यक्ष तिवारी कुछ वकीलों के साथ एसडीएम उमेश कौरव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। वहां जाते हैं। इसके बाद उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया जाता है। अगर अधिकारी इसकी जांच करे तो पूरा मामला स्वतः ही उजागर हो जाएगा। उनके अनुसार वह इसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर को दर्ज कराएंगे, ताकि बाबू राज पर लगाम कसी जा सके। एडवोकेट तिवारी केअ नुसार बाबू ने उनसे कहा कि उन्हें साहब के कई खर्चे उठाने पड़ते हैं। ऐसे में वह रिश्वत न लें तो क्या करें। एसडीएम के न मिलने पर वे बाबू के पास पहुंच गए। बात करते-करते दोनों पक्षों में मुंहवाद और विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का कहना था कि उन्हें बाबू अनिल व हृदेश शर्मा ने मारा है, जिससे उसको चोट आई है। इस मामले में जब बाबू हृदेश शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें