लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे सीएमएचओ ने कलेक्टर को दिया पद छोड़ने का आवेदन

 

लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे सीएमएचओ ने कलेक्टर को दिया पद छोड़ने का आवेदन

 

शिवपुरी….. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा. पवन जैन लंबी छुट्टी के बाद वापस लौटे, लेकिन कलेक्टर रवींद्र चौधरी को पत्र सौंपकर चले गए। इस पत्र में उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही है। इसके बाद कलेक्टर ने वर्तमान में सीएमएचओ का प्रभार संभाल रहे डा. संजय ऋषिश्वर को ही प्रभार सौंपे जाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। दरअसल सीएमएचओ डा. पवन जैन अक्टूबर-नवंबर 2024 से अवकाश पर थे। वह प्रभार डा. संजय ऋषिश्वर को सौंप कर गए थे। इसके बाद से वही यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डा. पवन जैन के लंबे अवकाश के मामले ने जब तूल पकड़ा तो उन्होंने संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई थी। इसके बाद वह शिवपुरी भी आए और 25 जनवरी को कलेक्टर रवींद्र चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक पत्र भी कलेक्टर को दिया है। जिसमेंसीएमएचओ का प्रभार छोड़ने की बात कही थी। कलेक्टर ने भी इसके बाद स्वास्थ्य संचालनालय को डा. संजय ऋषिश्वर को ही प्रभार सौंपने संबंधित प्रस्ताव भेज दिया है। गौरतलब है कि लंबे समय से डा. ऋषिश्वर ही को सीएमएचओ का प्रभार देने का प्रस्ताव भेजा । अब यदि विभाग किसी अन्य को प्रभार नहीं सौंपता है तो डा. ऋषिश्वर का सीएमएचओ बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने इस खबर की पुष्टि की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें