बस में सिपाही की मां के गहने व कैश निकलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,हींग बेचने का काम करते थे दोनों आरोपी

 

बस में सिपाही की मां के गहने व कैश निकलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,हींग बेचने का काम करते थे दोनों आरोपी

 

 

 

शिवपुरी…. बस से घर लौट रही महिला के बैग से गहने व कैश निकालने वाले फेरी लगाकर हींग बेचने वाले दो बदमाश निकले । शिवपुरी के अनंतपुर गांव की महिला के बैग से चोरी गहने चुराने वाले यूपी के दोनों बदमाशों को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोलारस थाने के ग्राम अनंतपुर निवासी महिला शिवा रघुवंशी 27 जनवरी को गुना से शिवपुरी लौट रहीं थीं। बेटे ने बस में बिठा दिया और घर पहुंची तो बैग से गहने व 38 हजार रु. कैश गायब था। सिटी कोतवाली थाना गुना पुलिस छानबीन करते हुए अलीगढ़ व मिर्जापुर तक पहुंची। दोनों बदमाशों के बारे में पता चला कि फेरी लगाकर हींग बेचते हैं। गुना की श्रीराम कॉलोनी में रह रहे हैं। पुलिस ने यूपी के शमसपुर डोंगी जिला काशगंज निवासी करन पाल (35) और मिर्जापुर जिला हाथरस निवासी रविन्द्र कुमार अहेरिया ( 20 ) को गुना की श्रीराम कॉलोनी में किराए के कमरे से धर दबोचा। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर गहने व कैश बरामद कर लिया है। दोनों 20 दिनों से गुना में ही रह रहे थे। दिखाने के लिए हींग बेचते थे, ताकि किसी को संदेह न हो। बता दें कि महिला शिवा के बेटे नीलेश रघुवंशी, कैंट थाने में पुलिस आरक्षक है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें