कार की टक्कर से एक की मौत,दो घायल,दिनारा का मामला

 

 

कार की टक्कर से एक की मौत,दो घायल,दिनारा का मामला

 

शिवपुरी….. दिनारा शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाइवे पर दिनारा थाने की थनरा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार तीन लोगों में कार सवार ने पीछे ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायलों को थनरा चौकी प्रभारी ने निजी वाहन से करैरा अस्पताल पहुंचाया। जहां से एक महिला को झांसी रेफर कर दिया है। जहां उपचार के दौरानnमहिला की मौत हो गई।

ग्राम सलैया डामरौन निवासी रोशनी ( 28 ) पत्नी कोमल विश्वकर्मा, विशाल (18) पुत्र चतुर सिंह विश्वकर्मा और अंश पुत्र कोमल विश्वकर्मा बाइक पर सवार होकर अपने गावं से करैरा जा रहे थे। जैस ही बाइक सवार तीनों शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर थनरा चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो पीछे से आ रही कार क्रमांक यूपी 90 आर 3334 के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी और चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद थनरा चौकी प्रभारी भावना राठौड़ मौके पर पहुंची और अपनी निजी गाड़ी से तीनों घायलों को करैरा अस्पताल पहुंचाया। वहीं, रोशनी विश्वकर्मा की झांसी में उपचार के दौरन मौत हो गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें