अपराध पंजीबद्ध होने से पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर ने किए शस्त्र लाइसेंस निरस्त

 

अपराध पंजीबद्ध होने से पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर ने किए शस्त्र लाइसेंस निरस्त

शिवपुरी….पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने 3 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध होने के कारण 3 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए है

 

1-आर्म्स लायसेंसी नरेन्द्र पुत्र कमल सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी टोडा थाना करैरा जिला शिवपुरी का आर्म्स लायसेंस कमांक 89/18/iii/DM/spi तथा 315 बोर रायफल बन्दूक जिसका नम्बर 1342-08042 है जिस पर थाना करैरा मे 1- अपराध क्रमांक 563/2018 धारा 294,323,324,34 भादवि 2. अपराध क्रमांक 683/2024 धारा 115 (2) 296,351, (3)3 (5) बीएनएस 3-अपराध क्रमांक 736/24 धारा 333,119 (1) 115 (2) 296,351 (3) 324,(4)3 (5) बीएनएस के पंजीबद्ध होने से पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा निरस्त किया गया ।

 

2-आर्म्स लायसेंसी रामबिलास कुशवाह पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम भीमपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी का आर्म्स लायसेंस लायसेंस कमांक LN 20425A7A89820/041/2008/iii/DM/spi यू.एन.आई. नम्बर 204250019535912015 थाना अमोला में के अपराध कमाक 214/24 धारा 308(2),119(1),115(2), 351 (3), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता का कायम होने पर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दण्डााधिकारी द्वारा निरस्त किया गया

 

3-आर्म्स लायसेंसी बलजिन्दर सिंह पुत्र मक्खन सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम वीरपुर थाना सुरवाया जिला शिवपुरी का शस्त्र लायसेंस कमांक 157/2023/III/DM/SPI है थाना सुरवाया में अपराध क्रमांक 7/25 धारा 296,115(2),351(3),3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की अनुशंसा पर निरस्ती प्रतिवेदन दिनांक 31.01.2025 को जिला दण्डाधिकारी कार्यालय भेजा गया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें