अवैध उत्खनन में संलिप्त 04 डंपर एवं एक 210 पोकलैंन मशीन जब्त किये गये

 

अवैध उत्खनन में संलिप्त 04 डंपर एवं एक 210 पोकलैंन मशीन जब्त किये गये

 

शिवपुरी……कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शिवपुरी में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय एवं पटवारीगण तहसील शिवपुरी, पुलिसबल की टीम के साथ मौके पर कार्यवाही की गई।

ग्राम जामखो स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1992/1/2 रकवा 2.40 हेक्टेयर के शासकीय नम्बर के लगभग 2.23 हेक्टेयर पर अवैध रूप से मुरम उत्खनन करते हुए 04 डम्पर MP 07 HB 5029, MP 07 HB 4413, MP 07 HB 5112, MP 07 HB 4417, एक 210 पोकलेन मशीन मॉडल नम्बर E*200 Super Machine Serial No. S200 53952 उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाए गए।

पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद डम्पर चालकों द्वारा बताया गया कि यह उत्खनन तोमर बिल्डर कम्पनी मालिक प्रताप सिंह तोमर द्वारा करवाया जा रहा है तथा अवैध उत्खनित मुरम को सिंहनिवास से भौराना रोड पर रोड के शोल्डर पर डाला जा रहा है।

मौके पर 04 हिस्सों पर क्रमशः 150*80*4 (गहराई) वर्गमीटर, 80*75*4 वर्गमीटर, 25*80*2 वर्गमीटर, 90*70*6 वर्गमीटर मुरम का अवैध उत्खनन होना पाया गया। उपरोक्त 04 डम्पर MP 07 HB 5029, MP 07 HB 4413, MP 07 HB 5112, MP 07 HB 4417 अवैध उत्खनित मुरम का अवैध परिवहन करते हुये पाये गये एवं उपरोक्त एवं एक 210 पोकलेण्ड मशीन मॉडल नम्बर E*200 Super Machine Serial No. S200 – 53952 मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पायी गई। उक्त वाहनों का जब्ती कर थाना सिरसौद भिजवाया गया एवं वाहन चालकों के कथन लिये गये तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग द्वारा बनाकर कलेक्टर शिवपुरी को प्रस्तुत किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें