खेत पर गए किसान के घर से 6 लाख नगदी सहित 11 लाख की चोरी,मायापुर थाने का मामला

 

 

खेत पर गए किसान के घर से 6 लाख नगदी सहित 11 लाख की चोरी,मायापुर थाने का मामला

 

शिवपुरी….. जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम गुरुकुदवाया में बीते रोज एक किसान के घर से दिन दहाड़े चोर 5 लाख 95 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। किसान की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना तो कर लिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कायमी करेंगे। इधर घटना में सबकुछ चले जाने के बाद किसान व उसका परिवार फूट-फूटकर रोने का मजबूर बना हुआ है। किसान रामदयाल धाकड़(65) बीते रोज खेत पर खराब पड़ी मोटर को देखने के लिए घर से गया था और उसकी पत्नी व बेटी खेत पर ही थे। मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार के लोग जब लौटकर घर आए तो कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बक्से के अंदर से एक बॉक्स में रखे 5 लाख 95 हजार रुपए नकद, 4 तौला सोन के जेवरात व साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण गायब मिले। किसान ने घर से चोरी गए जेवर व नकदी मिलाकर करीब 11 लाख की चोरी होना बताया है। घटना के बाद किसान रामदयाल रोते हुए पुलिस थाना मायापुर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई,लेकिन पुलिस ने इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी एफआईआर न करते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर किसान को चलता कर दिया।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें