बुकिंग के नाम पर सर्विस की रशीद थमा हुंडई शोरुम का मैनेजर 30 लाख लेकर फरार,धोखाधड़ी का केस दर्ज

 

बुकिंग के नाम पर सर्विस की रशीद थमा हुंडई शोरुम का मैनेजर 30 लाख लेकर फरार,धोखाधड़ी का केस दर्ज

 

शिवपुरी…… शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुना रोड पर मौजूद कार के शोरूम हुंडई पर काम करने वाला कर्मचारी 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। कर्मचारी ने यह रुपए कुछ लोगों से कार बुकिंग करने की एवज में लिए थे। इधर जब ग्राहक शोरूम पर कार लेने आए तब मामले की जानकारी शोरूम मालिक को लगी और उसने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

शोरूम संचालक अशोक कुमार राठी निवासी ग्वालियर नाका झांसी रोड ग्वालियर ने गुरुवार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि शिवपुरी में गुना रोड स्थित उसके कार शोरूम पर मनीष यादव निवासी ग्वालियर मैनेजर के रूप में काम करता था। बुधवार को कुछ ग्राहक कार लेने शोरूम पर आए तो पता चला कि मनीष यादव ने उन सभी ग्राहकों से करीब 25 से 30 लाख रुपए कार बुकिंग के नाम पर ले लिए और अब गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। मनीष ने ग्राहकों से पैसे लेकर कंपनी में जमा नहीं कराए। मनीष पैसे लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मनीष ने ग्राहक महेश गुर्जर, हिमांशु अग्रवाल, संजय ओझा, वीरेन्द्र शर्मा, शिवराज सिंह,सुखदेव दुबे, विजय सिंह धाकड़, विजय गवारी व भगवानदास लोधी से पैसे लिए है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें