शराबी पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला,घायल पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती,रन्नौद थाना क्षेत्र का मामला

शराबी पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला,घायल पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती,रन्नौद थाना क्षेत्र का मामला

 

 

शिवपुरी….. जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता विमलेश लोधी (30) ने बताया कि उसकी शादी लालू लोधी से पांच साल पहले हुई थी।उसका पति शराब का आदी है और अक्सर नशे में उसके साथ मारपीट करता रहा है। घटना की रात लालू शराब के नशे में घर आया और बिना किसी कारण के गालियां देने लगा। जब विमलेश ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो उसने पहले लात-घूंसों से मारपीट की और फिर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। घटना के समय मौजूद विमलेश की चचिया सास ने उसे बचाया। सूचना मिलने पर उसके भाई सतीश लोधी और भाभी भावना लोधी, जो सिमल्याई के निवासी हैं, मौके पर पहुंचे और पहले उसे रन्नौद स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया । पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें