दिल्ली से महाराष्ट्र जा रहे दो ट्रकों को सेल टैक्स टीम ने पकड़ा, जीएसटी चोरी के संदेह में पकड़े ट्रक

दिल्ली से महाराष्ट्र जा रहे दो ट्रकों को सेल टैक्स टीम ने पकड़ा, जीएसटी चोरी के संदेह में पकड़े ट्रक

 

 

शिवपुरी…..शिवपुरी की सेल टैक्स टीम ने आज कोलारस थाना क्षेत्र में दो ट्रकों को पकड़ा है । पकड़े गए ट्रकों से सेल टैक्स टीम को चोरी का संदेह है । इसी के चलते यह कार्यवाही की गई है ।जानकारी के अनुसार दिल्ली से महाराष्ट्र जा रहे दो ट्रकों में बिल से अधिक माल लदा मिला। इन ट्रकों में परचून सामान, कपड़े, होजरी, जूते-चप्पल सहित अन्य सामान भरा हुआ था।

सेलटैक्स अधिकारी जया शर्मा के अनुसार जब टीम ने ट्रकों की जांच की तो माल की बिल और बिल्टी में बड़ा अंतर पाया गया। दोनों ट्रकों में वास्तविक माल की मात्रा बिल्टी में दर्शाई गई मात्रा से काफी अधिक थी, जिससे स्पष्ट है कि जीएसटी की चोरी की जा रही थी ।दोनों ट्रक को जब्त किया गया विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को कोलारस थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया है अब ट्रकों से सारा माल उतारकर उसका सही मिलान किया जाएगा और उसी के अनुसार टैक्स की वसूली की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें