पुलिस थाना बैराड द्वारा गुमशुदा बालक को 60 घंटो के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया ।

 

पुलिस थाना बैराड द्वारा गुमशुदा बालक को 60 घंटो के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया ।

 

शिवपुरी……बैराड़ थाना पुलिस ने  गुमशुदा बालक को 60 घंटों में ही ढूंढ़ निकाला है । दिनांक 11.01.2025 को फरियादी उम्र 50 साल निवासी नेहरखेडा थाना गसवानी जिला श्योपुर में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरा नाबालिग लडका उम्र करीबन 11 साल 9 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर बैराड में लें जाने की रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक विकास यादव की टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक की तलास हेतु सउनि सत्येन्द्र सिह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया इसी तारतम्य मे अपहृत को 60 घंटो मे दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

सराहनीय कार्यवाही निरी विकास यादव, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिह भदौरिया, प्र.आर.673 गोविन्द सिह भदौरिया, आर. 1189 राजकुमार माहौर, आर.817 रविन्द्र धाकड, आर. 1162 रामअवतार रावत आर 960 अरूण जादौन की विशेष भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें