सियार ने छात्रा पर किया हमला बचाने आईं दो महिलाएं भी घायल, छह वर्षीय छात्रा को आए 25 टांके

सियार ने छात्रा पर किया हमला बचाने आईं दो महिलाएं भी घायल, छह वर्षीय छात्रा को आए 25 टांके

 

 

शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रा में सोमवार को एक छात्रा पर आमदखोर सियार ने हमला कर दिया। जब छात्रा को बचाने के लिए दो महिलाएं आईं तो सियार ने उन दोनों को भी घायल कर दिया। छात्रा को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रितिका पुत्र शोभाराम बाथम उम्र छह वर्ष जब स्कूल से लौटकर आ रही थी, तभी पहाड़िया के पास अचानक से एक आदमखोर सियार ने उस पर हमला कर दिया। सियार ने छात्रा को घसीट कर अपने साथ ले जाने का भी प्रयास किया, हालांकि छात्रा की चीख पुकार सुनकर दो अन्य महिलाएं पास से ही दौड़कर उसे बचाने के लिए आई। इस पर सियार ने उक्त दोनों पर ही हमला कर घायल कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां छात्रा की गंभीर हालत के चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित शोभाराम का कहना है कि रितिका को 25 टांके आए हैं। वहीं दोनों महिलाओं का उपचार पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आदमखोर सियार इससे पहले भी वहां से गुजरने वाले कई है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सियार के लोगों व स्कूली छात्रों पर हमला कर चुका मुंह इंसान का खून लग गया है। ऐसे में का उपचार पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है। शोभाराम व उसके स्वजन की मानें तो अगर रितिका को बचाने के।लिए महिलाएं नहीं आई होतीं तो सियार।का यह हमला और भी गंभीर हो सकता था ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें