ग्राम उकावल के स्कूल में शराब पीकर ग्रामीण ने शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं और रसोइया को पीटा,शिकायत के बाद भेजा जेल

ग्राम उकावल के स्कूल में शराब पीकर ग्रामीण ने शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं और रसोइया को पीटा,शिकायत के बाद भेजा जेल

 

 

 

शिवपुरी….. कोलारस थानांतर्गत ग्राम उकावल में सोमवार की एक ग्रामीण ने शराब पीकर स्कूल में पहुंचकर शिक्षक सहित बच्चों और रसोईयों की मारपीट कर दी। मामले की शिकायत लुकवासा चौकी सहित एसडीएम को लिखित में दर्ज कराई गई। एस डी एम अनूप श्रीवास्तव ने कार्यवाही करते हुए लुकवासा चौकी को निर्देशित किया । लुकवासा पुलिस ने उसे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया । एसडीएम ने उस पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया

 

जानकारी के अनुसार शाप्रावि उकावल में पदस्थ शिक्षक अशोक नरवरिया व लोकेश भार्गव, सोमवार की दोपहर 12 बजे स्कूल के बच्चों को अध्यन करवा रहे थे। इसी दौरान वहां पर गांव का विमल रघुवंशी शराब पीकर पहुंच गया। विमल रघुवंशी ने कक्षा में बच्चों के समक्ष न सिर्फ अभद्रता की बल्कि बच्चों की मारपीट, शिक्षक अशोक नरवरिया व रसोइयों की मारपीट भी की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। आरोपी द्वारा शिक्षक को गाली गलौंच करने और उसके साथ हाथापाई की वीडियों भी सार्वजनिक हुई है। शिक्षक अशोक नरवरिया का कहना है कि उनके पास बीएलओ का चार्ज भी है। इसी के चलते विमल रघुवंशी मतदाता सूची में दर्ज उनकी पत्नी के नाम कल्लो के स्थान पर उसे परिवर्तित करवा कर रीना करवाना चाहता था। अशोक नरवरिया का कहना है कि इसी के चलते उन्होंने विमल से शपथ पत्र लेकर उनकी पत्नी का नाम परिवर्तित कर दिया था, परंतु ऊपर से अपडेट नहीं होने पर यह झगड़ा करने लगा तो उसने सलाह दी कि वह निर्वाचन कार्यालय जाकर नाम अपडेट करवा ले, उनके अनुसार विमल को रिफ्रेंस नंबर भी प्रदान कर दिया गया था, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं बदला तो उसने स्कूल में आकर बच्चों के साथ उनकी व रसोईयों की मारपीट की।

मामले की लिखित शिकायत एसडीएम अनूप श्रीवास्तव सहित लुकवासा चौकी को दर्ज कराई गई। पुलिस ने उसे पकड़कर एसडीएम के यहां पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें