खेल हमें अनुशासित करता है और आपस में जोड़ने का काम करता हैं: जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी

खेल हमें अनुशासित करता है और आपस में जोड़ने का काम करता हैं: जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी

 

स्व. जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकावले में विजेता रही हनुमान क्रिकेट क्लब

 

शिवपुरी…… स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृति में आयोजित द्वितीय वर्ष के जिला स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल के शुभारंभ अवसर पर जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम समापन अवसर पर उपस्थित रहे। समाजसेवी एवं आइएमसी चेयर मैन भूपेन्द्र सिंह रावत, जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत एवं आदर्श पंचायत भटनवार के सरपंच संजय अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, समाजसेवी अवधेश शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासित करता है और खेल आपस में हमेशा जोड़ने का काम करता हैं, इतना ही नहीं खेलों से भाईचार भी बढ़ता है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट टीम की आयोजन कमेटी एवं स्व. शर्मा के पुत्र लालू शर्मा को इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया और सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने समापन अपसर पर विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रथम पुरूस्कार 31 हजार रूपए एवं द्वितीय पुरूस्कार 15 हजार की राशि भेंट कर दोनों टीमों को बधाई दी और आगे बोलते हुए कहा कि उप विजेता टीम निराश न हो आगे अच्छा प्रयास करें, जिससे आगे उन्हें इसी मैदान में पुन: मैच में सफलता मिले और विजेता बनें। श्री बाथम ने कहा कि आज के समय में पिता जी को याद करना और हमेशा जीवंत बनाए रखना बड़ी चुनौती हैं, लेकिन इस कार्य को लगातार लालू आगे बढ़ाए हुए हैं और इतना बड़ा आयोजन कर युवाओं को लगातार जोड़े रखना बड़ी बात है, आज स्वामी विवेकानंद जी जयंती भी हैं और युवा दिवस के रूप में हम इसे मना रहे हैं। आज इतने युवा यहां पर खड़े होकर इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकावले ट्रॉफी लेकर जा रहे हैं, मेरी ओर दोनों टीमों के खिलाड़ियों बहुत-बहुत शुभकामनाऐं। बताना होगा कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार की राशि पटेल एण्ड संस के संचालक समाजसेवी यशपाल सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई। वहीं उप विजेता टीम को 15 हजार रूपए की राशि भटनावर पंचायत के सरपंच संजय अवस्थी द्वारा दी गई। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच हनुमान क्रिकेट क्लब और ब्रेसमैन हीट चटकारा के बीच खेला गया। चटकारा के कप्तान ने टॉस जीतकर हनुमान क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हनुमान क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन यादव ने 41 और सुरेन्द्र धाकड़ ने 40 राहुल ने 18 इदरीश ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और 150 रनों का लक्ष्य ब्रेसमैन हीट चटकारा को दिया। ब्रेसमैन हीट से गेंदबाजी करते हुए सतेन्द्र ने दो विकेट, मोहित, भारत, दीपक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 150 रनों का पीछा करने उतरी ब्रेसमैनहीट ने मात्र 41 रनों पर अपने पूरे विकेट गवां दिए और मात्र दीपक ने मात्र 8 रनों का योगदान दिया और इस तरह हनुमान क्रिकेट क्लब की टीम ने चैम्पियन का गौरव प्राप्त किया। हनुमान क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन और शिवा ने तीन-तीन विकेट लिए। अर्जुन ने दो और मानवेन्द्र ने दो विकेट प्राप्त किए। एम्पायर भानू मांझी और रोहित विजय लोट ने की, स्कॉरिंग में अभिषेक धाकड़, राजवीर, कॉमनटेर, गिरीश मिश्रा मामा, खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, नेपाल सिंह बघेल, जैकी अहमद, कु. मणिका शर्मा, विवेक वर्धन शर्मा ने की। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कई लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं इस अवसर पर रमेश रावत रामखेड़ी बाले, गजानंद उपाध्या, दुर्गेश शर्मा टोरिया, राजकुमार शर्मा, किरन कुमार शर्मा, हरिवल्लभ शर्मा एवं अनेक गणमान्य नागरिक के अलावा हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें