खेत में चट्टान के नीचे छुपा बैठा था 15 फिट लम्बा अजगर, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

खेत में चट्टान के नीचे छुपा बैठा था 15 फिट लम्बा अजगर, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

 

शिवपुरी…….नरवर तहसील के दोनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में किसान ने एक विशालकाय अजगर को देखा । अजगर की प्रजाति इंडियन रॉक पायथन बताई गई है । जिसकी लंबाई लगभग 15 फिट के आसपास थी । जैसे ही लोगों ने इस अजगर को देखा तो उन्होंने तुरंत ही सर्प मित्र सलमान पठान को सूचना दी । सर्प मित्र पठान ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घने की मेहनत के बाद अजगर को काबू में कर लिया । इस दौरान बड़ी संख्या में गांव वाले भी इकट्ठा हो गए थे पठान ने बताया कि इससे पहले भी वे इसी गांव से एक और अजगर का रेस्क्यू भी कर चुके है । पठान ने बताया कि अजगर इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होते । इन्हें मारना कानूनी अपराध है । पठान ने बताया कि अब इस अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा । ताकि ये वहां आसानी से रह सके ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें