खूबत घाटी में 500 वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा की समझाइश,हेलमेट भी फ्री बांटे,यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को दिलाई शपथ

खूबत घाटी में 500 वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा की समझाइश,हेलमेट भी फ्री बांटे,यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को दिलाई शपथ

 

शिवपुरी….प्रदेश में इस समय यातायात जागरूकता माह मनाया जा रहा है । यातायात जागरूकता माह का विशेष प्रयोजन लोगों को होने वाली दुर्घटनाओं से बचाना है । इसी के तहत पुलिस ने खूबत घाटी के ब्लैक स्पॉट में यह अभियान चलाया । यहां पर 500 वाहन चालकों को रोककर उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन करने की सलाह दी गई ।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि ब्लैक स्पॉट वह क्षेत्र है, जहां 500 मीटर के दायरे में  एक वर्ष में पांच या अधिक मौतें होती हैं। चिंताजनक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में जिले में बिना हेलमेट वाहन चलाने से 117 लोगों की जान जा चुकी है।अभियान के दौरान पुलिस ने जागरूकता पंपलेट वितरित किए और यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया। साथ ही 20 बाइक चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सतनवाडा थाना प्रभारी सुनील राजपूत,सूबेदार नीतू अवस्थी,सूबेदार प्रियंका घोष सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें