मारपीट से युवक की मौत के बाद नरवर में किया ट्रैफिक जाम,6 घंटे से ऊपर रहा जाम

मारपीट से युवक की मौत के बाद नरवर में किया ट्रैफिक जाम,6 घंटे से ऊपर रहा जाम

 

शिवपुरी……. सिहोर थाने के कांकर गांव में मेढ़ से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट कर दी। हमले में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन गुर्जर परिवार ने ट्रैफिक जाम कर दिया। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

फरियादी राजा भैया पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी कांकर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी की शाम 5:30 बजे मैं, मेरा भाई अभिषेक, मेरे मौसाजी राधाकृष्ण व उनका बेटा सतेंद्र, भतीजा हरिओम गुर्जर ऊसर वाले खेत पर काम कर रहे थे। गांव के राजवीर सिंह आदि लाठी, लुहांगी, कुल्हाड़ी, फर्सा लेकर आए और बोले कि हमारी मेड पर ट्रैक्टर क्यों निकाला। इसी बात पर सभी गालियां देने लगे। मौसा राधाकृष्ण गुर्जर निवासी कैखोदा और मैंने गाली देने से मना किया तो सभी ने एकराय होकर हमला कर दिया। हमले में राधाकृष्ण गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभिषेक गुर्जर, हरिओम गुर्जर और मुझे भी चोटें आई हैं। पुलिस ने ग्राम कांकर निवासी राजवीर राजावत, माखन, शिवराज, निहाल सिंह, मोहर सिंह, नाहर सिंह, सतेंद्र, धर्मेंद्र, दिलीप, सतेंद्र, शिवम, हीरेंद्र, हरेंद्र, राहुल, मोहित, छोटू उर्फ अतुल व रमन राजावत और रिंकू उर्फ कन्हैया तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

घटना के दूसरे दिन रविवार को मृतक परिवार व समाज के लोग नरवर में इकट्ठा हो गए। पहले अस्पताल, फिर मंडी के सामने ट्रैफिक जाम किया। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक ट्रैफिक जाम रखा। जाम लगने वालों की मांग थी कि कांकर व फूलपुर में शासकीय भूमि से कब्जा हटाया जाए। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण तोड़ने, एसआई को निलंबित करने और शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी। पुलिस के आश्वासन पर ट्रैफिक जाम खत्म कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें