बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने कहा

बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने कहा

 

बदरवास – क्षेत्रीय दौरे पर आए केंद्रीय संचार एवं जिला क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत मिर्जा दशम जी को सामाजिक संगठन बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघ समिति ने खंड के अन्य शिक्षा संकाय, विशिष्ठ हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को शामिल किया। सुविधा में वृद्धि करने और बदरवास रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज सहित जन हित बढ़ाने की मांग की गई है।

गुरुवार को बदरवास दौरे पर आए केंद्रीय संचार एवं जिला क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत मिर्जा को समाज सेवा में शामिल बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा सहायता समिति द्वारा बदरवास क्षेत्र में शिक्षा एवं रेलवे प्रशिक्षण संवर्धन कार्यक्रम में शामिल किया गया। और अधिक गुड़िया प्राप्त हो सुविधा। प्रत्यक्ष नामांकित कलाकारों में गोविंद प्रोटोटाइप, मनीष बैरागी,संजीव जाट,कपिल परिहार,राजीव शर्मा भुल्ला,सोनू जाट कलाकार, राजे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 

*बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघ समिति ने ये रखीं प्रमुख मांगें*

––––––––––

1-बदरवास ब्लॉक मुख्यालय पर सेंट्रल स्कूल जाए जिससे क्षेत्रीय छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके।

2-बदरवास नगर में एक नवीन माध्यमिक विद्यालय और हायर अय्यचर स्कूल की आवश्यकता है इसलिए वार्ड क्रमांक 7 के विद्यालय का 6 से 12 तक के विद्यालय में प्रवेश कराया जाए।

3- ब्लॉक केअटलपुर, आगरा, बूढाडोंगर, एजवारा, अम्हारा, अकाझोरी हाइस्कूलों का हीरा अरेस्ट स्कूल में दाखिला लिया जाए।

4-बदरवास नगर के कन्या उमावि का भवन इसी प्रकार भवन के ऊपर नवीन भवन निर्माण का उद्यम हो।

5-बदरवास स्टेशन पर मयज़मी एक्सप्रेस, झाँसी-बांद्रा एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज हो।

6–स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया जाये।

7- गुना शिवपुरी से समंदर कुंभ मेला दिवस प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाए।

8- स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर क्वार्ट्ज़,प्लेटफार्म के टिन शेड का विस्तार करने के लिए मेटल कैमरा लगाना,क्लास आउट पोस्ट वायरलेस की आवश्यकता है।

9- गुना के मध्य दिन में मेमू ट्रेन चलाई जाए।

10- भोपाल इंटरसिटी और इंदौर-उना हिमाचल एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें