पिछोर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 77 पेटी देशी विदेशी शराब की पकड़ी, बुलेरो और टवेरा गाड़ी से कर रहे थे तस्करी

पिछोर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 77 पेटी देशी विदेशी शराब की पकड़ी, बुलेरो और टवेरा गाड़ी से कर रहे थे तस्करी

 

 

 

शिवपुरी…….पिछोर पुलिस ने आज अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 77 पेटी देशी विदेशी शराब की पकड़ी है । पहले मामले में  दिनांक 12.01.2025 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर पर मॉडल स्कूल के पीछे बिजली के बड़े खम्बे के पास बाचरौन पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से एक टवेरा गाड़ी मे कुछ लोग पेटिया रखते हुए दिखे जिन्हे घेरकर पकड़ा । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मंगल लोधी पुत्र लखनलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनेक सिंह पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी टाला पहाड़ी थाना खनियाधाना ,तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्राणसिंह पुत्र मोकम सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर , चौथे ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रागीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी के होना बताया। टवेरा कार को चैक किया तो उसमे पीछे की सीट पर 11 पेटियाँ देशी प्लेन शराब की रखी मिली तथा बोलेरो पिकअप गाड़ी को चैक किया तो उसमे 53 पेटियाँ देशी प्लेन शराब रखी मिली। उक्त चारों आरोपियों से शराब रखने, बेचने एवं परिवहन करने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस नहीं होना बताया । आरोपीगणों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी मंगल सिंह लोधी एवं अनेक सिंह लोधी के कब्जे से बोलेरो पिकअप गाड़ी में रखी 53 पेटी देशी प्लेन शराब की कुल मात्रा 477 लीटर कीमती 1,85500 रु. एवं बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसका नम्बर MP13GB3442 कीमती करीबन 12,00000 रु. की विधिवत जप्त किये गये एवं आरोपी प्राणसिंह यादव व मनोज लोधी के कब्जे से सफेद रंग की टवेरा कार मे रखी 11 पेटी देशी प्लेन शराब मात्रा 99 लीटर कीमती 38500 रु.व एक सफेद रंग की टवेरा कार जिसका नम्बर UP93AX8764 कीमती 10,00000 रु. की विधिवत जप्त कर पंचनामा जप्ती तैयार किया । उक्त चारों आरोपीगणों से कुल शराब 64 पेटी मात्रा 576 लीटर एवं बोलेरो पिकअप व टवेरा कार कुल मशरुका लगभग कीमती 24,24,000 रु. की जप्ती की गई बाद आरोपीगणों को गिरफ्तारी किया गया। वापसी पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

बरामद मालः –

1. 64 पेटी देशी मदिरा प्लेन मे कुल 576 लीटर शराब कीमती 2,24000 रु.

2. बोलेरो पिकअप गाड़ी क्रमांक MP13GB3442 कीमती 12,00000 रुपये

3. एक सफेद रंग की टवेरा कार क्रमांक UP93AX8764 कीमती 10,00000 रुपये

 

बुलेरो कार से तस्करी करते हुए 13 पेटी अंग्रेजी शराब मय बुलेरो पुलिस ने पकड़ी,पिछोर पुलिस की कार्यवाही

 

 

वहीं दूसरे मामले में पिछोर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 13 पेटी अंग्रेजी शराब की पकड़ी है जिसकी कुल कीमत 40000 रूपये है । दिनांक 12.01.2025 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक बोलेरो जिसका नम्बर MP33C3805 है जिसको काजू लोधी निवासी कछौआ का बोलेरो मे शराब भरकर घटबरा कछौआ रोड़ से राजपुर आ रहा है तभी मुखबिर की सूचना पर से थाने से प्रआर 863 संतोष यादव, आर. 102 प्रदीप कौरव, आर. 590 बचान सिंह को मोटर साइकिल छावनी तिराहा पर बुलाया एवं मुखबिर की सूचना से अवगत कराया बाद साथ लेकर खुरई बायपास रोड़ राजपुर रोड़ पहुंचे तो सामने से एक बोलेरो बड़ी स्पीड मे आई और पुलिस की गाड़ी को देखकर कच्चे रास्ता मे भगाने लगा जैसे ही आगे ठाकुर बावा मंदिर पर पहुंची आगे रास्ता न होने के कारण वाहन चालक काजू गाड़ी से उतरकर झाड़ियो से होता हुआ पहाड़ियो तरफ भाग गया जिसका पीछा किया तो नही मिला बाद आरोपी काजू लोधी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर पंचान के समक्ष बोलेरो गाड़ी को चैक किया तो उसमे 10 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब तथा 3 पेटी ब्लूचिप अंग्रेजी शराब कुल कीमती 40000 रु. की रखी हुई मिली जिन्हे विधिवत जप्त किया गया एंव बोलेरो गाडी क्र. MP33C3805 कीमती लगभग 500000/- रूपये को जप्त किय गया आरोपी काजू लोधी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी काजू लोधी की तलाश जारी है।

बरामद मालः –

1. 10 पेटी गोवा अग्रेजी शराब व 03 पेटी ब्लू चिप अग्रेजी शराब में कुल 117 लीटर शराब कीमती 40000/- रु.

2. बोलेरो कार क्रमांक MP33C3805 कीमती 5,00000 रुपये

भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उप निरी. अजय मिश्रा, सउनि जहान सिंह प्रआर भूपेन्द्र तोमर, प्र. आर. 863 सतोष यादव, आर 957 देशराज गुर्जर, आर 907 अरुण मेवाफरोश आर 313 मांगीलाल गुर्जर, आर. 256 रामनाथ रावत, आर 962 राघवेन्द्र पाल, आर. 362 जितेन्द्र गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर, आर. प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें