लेने आए थे दिव्यांग सर्टिफिकेट, मिल गई आँखें,पांच आदिवासियों की आंख का हुआ सफल ऑपरेशन,राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत हुआ नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन 

लेने आए थे दिव्यांग सर्टिफिकेट, मिल गई आँखें,पांच आदिवासियों की आंख का हुआ सफल ऑपरेशन,राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत हुआ नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन

शिवपुरीः राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर में पांच आदिवासियों का आपरेशन किया गया। इसी क्रम में जिला अस्पताल दिव्यांग सर्टिफिकेट की आस में पहुंचे एक छात्र को आंखें मिल गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा संजय ऋषीश्वर के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी द्वारा नेत्र रोगियों के निःशुल्क आपरेशन कराकर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए विकासखंड स्तर पर नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एक अन्य मामले में पोहरी विकासखंड के ग्राम दौरानी निवासी 11 वर्षीय छात्र विक्रम पुत्र राजेश आदिवासी को एक साल पहले करंट लगने के बाद उसकी एक आंख से दिखना बंद हो गया था। विक्रम आदिवासी को स्कूल की शिक्षिका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। यहां नेत्र सहायक संयज शाक्य ने बच्चे का परीक्षण नेत्र चिकित्सक डा दिनेश अग्रवाल से करवाया। परीक्षण में पाया कि विक्रम की आंख सही हो सकती हैं। 10 जनवरी को आपरेशन जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा दिनेश अग्रवाल, हरिओम श्रीवास्तव, रवि सक्सैना, दिनेश शर्मा की टीम ने किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें