पंचायत भवन के निर्माण को लेकर झगड़ा दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

 

पंचायत भवन के निर्माण को लेकर झगड़ा दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

 

 

 

शिवपुरी…… देहात थाना क्षेत्र के पिपरसमा गांव में शनिवार को रास्ते पर सरकारी भवन के निर्माण को लेकर सरपंच और गांव के एक परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

सरपंच पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है। पिपरसमा सरपंच हक्के धाकड़ के मुताबिक गांव में पंचायत भवन।स्वीकृत हुआ था। शनिवार को पंचायत भवन के निर्माण के लिए चुना डाला जा रहा था। तभी अनिल धाकड़,देवेन्द्र धाकड़, कल्लू धाकड़ और कुबेर धाकड़ आ गए थे और मारपीट करना शुरू कर दिया। जब सुरेश धाकड़ और दिनेश धाकड़ ने बचाने का प्रयास किया तो दोनों के साथ भी मारपीट कर दी गई। दूसरे पक्ष की ओर से अनिल धाकड़ ने बताया कि सरपंच हक्के धाकड़ द्वारा पंचायत भवन का निर्माण हमारे खेत पर जाने वाले रास्ते पर करवाया जा रहा है। सरपंच से खेत पर जाने के लिए 10 फीट का रास्ता छोड़ देने के बात कही थी, लेकिन सरपंच द्वारा खेत पर रखे भूसा और धनिया पर ट्रैक्टर चलवाने का प्रयास किया और जब उन्हें रोका गया तो सरपंच हक्के धाकड़ और सुरेश धाकड़, दिनेश धाकड़, डब्बू धाकड़ और मंशा धाकड़ ने मारपीट कर दी। दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत देहात थाने में भी दर्ज कराई थी। देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि दोनों पक्ष थाने आए थे लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें