अवैध उत्खनन करने पर पहले गांव के एक परिवार को पीटा अब केस दर्ज होने पर सरपंच पति ने दी रिपोर्ट वापस लेने की धमकी,पीड़ित परिवार का पुलिस अधीक्षक को आवेदन

अवैध उत्खनन करने पर पहले गांव के एक परिवार को पीटा अब केस दर्ज होने पर सरपंच पति ने दी रिपोर्ट वापस लेने की धमकी,पीड़ित परिवार का पुलिस अधीक्षक को आवेदन

 

 

शिवपुरी…..10 जनवरी को शिवपुरी के ग्राम बछौरा में ग्रामीणों पर हुए हमले में सरपंच के परिवार ने पीड़ित परिवार को शिकायत वापस लेने की धमकी दी जा रही है । बता दे कि सरपंच की सुपुदर्गी में रखी जब्त जेसीबी से सरपंच पति अवैध मुरम उत्खनन करते पकड़ा गया। गांव के एक परिवार पर संदेह के चलते सरपंच पति व उसके परिवार ने मिलकर लोगों पर हमला कर दिया। अपराध दर्ज होने पर सरपंच पति अब धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार के सदस्य शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में ठोस कार्रवाई की मांग रखी है। बता दें कि दूसरी बार फिर जेसीबी को सरपंच की सुपुदर्गी में रखवाई है।

ग्राम बछौरा निवासी गजुआ पुत्र अमरलाल खंगार का कहना है कि 10 जनवरी की दोपहर सरपंच पति मनोज धाकड़ सुपुदर्गी में रखी जब्तशुदा जेसीबी से मुरम का अवैध उत्खनन करा रहा था। तहसीलदार पोहरी ने पहुंचकर जब्ती की कार्रवाई की। हम घटना का वीडियो बना रहे थे। इसी बात से नाराज होकर सरपंच पति मनोज पुत्र लच्छी धाकड़ अपने परिवार के सदस्य बृजेश, दीमान, गज्जो, मनीष, बीरू, भूरा आदि के साथ एकराय होकर आया। मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों से गाली गलौज कर बोला कि तुम लोग वीडियो क्यों बना रहे हो। गालियां देने से मना किया तो लाठी, डंडों, तलवार से हमला कर दिया। हमले में परिवार के अवधेश परिहार, सोनेराम परिहार, बेटा रोहित परिहार, दोनों भाभी कसूमल पत्नी विजय, कसूमल पत्नी प्रताप पर जानलेवा हमला कर दिया। जमीन पर पटककर बुरी तरह लाठी व डंडों से पीटा। मनोज ने कट्टे से से सोनेराम परिहार पर फायर किया, जिसके छर्रे सिर के ऊपर से निकल गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने पोहरी अस्पताल ले गई, जहां से शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने सरपंच और उसके परिवार से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें