शिवपुरी में विधायक ने-Mobile Medical Unit को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बेहतर स्वास्थ्य सेवा की उम्मीद!

शिवपुरी में विधायक ने-Mobile Medical Unit को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बेहतर स्वास्थ्य सेवा की उम्मीद!

 

 

 

शिवपुरी:….प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाभियान योजना के अंतर्गत, शिवपुरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दो मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया है। विधायक देवेंद्र जैन ने कलेक्ट्रेट से इन यूनिटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

इस अवसर पर एडीएम दिनेश शुक्ला, सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर, तथा स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित था। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट घर-घर जाकर जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषि स्वर्ण ने जानकारी दी कि जिले को 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्राप्त हुई हैं। ये यूनिट स्वास्थ्य केंद्रों से वंचित 186 आदिवासी गांवों में जाकर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी।

 

इन यूनिटों में दी जाने वाली सेवाओं में निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, दवा, जांच, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, बीपी की जांच, मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, गैर संचारी रोगों की जांच जैसे शुगर एवं बीपी जांच एवं उपचार, और एनीमिया की जांच शामिल हैं। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में 6 सदस्यों का दल होगा, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, और अन्य सदस्य शामिल रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें