अवैध कॉलोनी काटने पर राजीव गुप्ता और उपेंद्र यादव पर एफआईआर के आदेश,ग्राम सिंहनिवास और रातौर में काटी कॉलोनियां,शिवपुरी एसडीएम की कार्यवाही

 

अवैध कॉलोनी काटने पर राजीव गुप्ता और उपेंद्र यादव पर एफआईआर के आदेश,ग्राम सिंहनिवास और रातौर में काटी कॉलोनियां,शिवपुरी एसडीएम की कार्यवाही

 

 

शिवपुरी…… शिवपुरी जिले में अवैध कॉलोनियां काटने का धंधा जोरों पर चालू है । प्रशासन की कई बार कार्यवाही होने के बाबजूद भी इन लोगों में किसी प्रकार का कोई डर प्रशासन का नहीं है । बिना डायवर्शन, बिना यौन एंड कंट्री ,बिना रेरा की परमीशन और बिना किसी सुविधा के ये लोग कॉलोनियां काट देते है जिसका खामियाजा बाद में प्लॉट लेने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है । शहर से लगे ग्राम सिंहनिवास और रातौर में अवैध कॉलोनियां काटने पर।दो कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी हुए हैं। एसडीएम शिवपुरी ने दोनों प्रकरणों में 10-10 हजार रु. का जुर्माना भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी एसडीएम उमेश कुमार कौरव ने ग्राम रातौर में सर्वे क्रमांक 1975/1, 1995/2, 1978/2, 1978/2, 197712 कुल रकबा 0.540 हेक्टेयर में राज रियलस्टेट डवलपर्स के प्रोपराइटर राजीव गुप्ता पुत्र रमेशचंद गुप्ता ने अवैध कॉलोनी काटी है। वहीं ग्राम सिंहनिवास में सर्वे क्रमांक 1150/1/2/2/2 रकबा 0.1672 हेक्टेयर में उपेंद्रसिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी पुरानी शिवपुरी ने अवैध कॉलोनी काटी है। बगैर सक्षम स्वीकृति के अवैध कॉलोनियां काटने पर हनुमान कॉलोनी शिवपुरी निवासी राजीव गुप्ता और पुरानी शिवपुरी निवासी उपेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है। साथ ही 10-10 हजार रुपए का जुर्माना। अधिरोपित किया है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने के शिवपुरी जनपद सीईओ को आदेश दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें