बच्चे के साथ महिला ने डैम में कूदी,उसके डेढ़ साल के मासूम का शव डैम में मिला,पुलिस तलाश में जुटी

बच्चे के साथ महिला ने डैम में कूदी,उसके डेढ़ साल के मासूम का शव डैम में मिला,पुलिस तलाश में जुटी

 

 

शिवपुरी….. जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मड़ीखेड़ा में डेढ़ साल के मासूम का शव मिला हैं. मासूम की मां लापता हैं. जिसे एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी हुई है।  फोन पर  पति से अनबन होने के बाद महिला ने मनीखेड़ा डैम में छलांग लगा दो

जानकारी के अनुसार कमलेश बघेल पत्नी भोलाराम बघेल निवासी महेंद्रपुरा हाल निवासी न्यूदर्पण कॉलोनी अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे रियांश बघेल के साथ शिवपुरी से बस से ससुराल  परागढ़ जा रही थी.। बताया जा रहा है कि बस में महिला ने अपने पति को फोन लगाया तो पति से फोन पर अनबन हो गई । तभी वह बस से मड़ीखेड़ा डैम पर उतर गई. जिसके बाद आज सुबह 11 बजे मड़ीखेड़ा डेम में डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव मिला है. महिला लापता हैं. जिसे एसडीआरएफ की टीम खोजने में लगी हुई है. वहीं डेढ़ साल के मासूम के शव का पीएम कराया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें