मंडी में दुकान दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने वालों इरशाद राईन और कल्याण धाकड़ पर एफआइआर दर्ज

मंडी में दुकान दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने वालों इरशाद राईन और कल्याण धाकड़ पर एफआइआर दर्ज,

 

 

शिवपुरी….… कोतवाली थानांतर्गत थोक सब्जी कारोबारी के खिलाफ मंडी प्रबंधन ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन थोक सब्जी मंडी, फल मंडी एवं कोर्ट रोड स्थित खेरिज मंडी को पुरानी सब्जी मंडी में विस्थापित कर रहा है। इसके लिए वहां लायसेंस धारी सब्जी कारोबारियों को जगह आवंटित की जा रही है। इसी क्रम में थोक सब्जी व्यापारियों के अध्यक्ष व कारोबारी इरशाद राईन निवासी इन्दा कालोनी एवं कल्याण धाकड निवासी शिवपुरी द्वारा भू-खण्ड आवंटन कराने के नाम पर 94 व्यापारियों से 50-50 हजार रुपये की मांग एवं वसूली की। यह मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम शिवपुरी उमेश चंद्र कौरव के पत्र पर सूचनाकर्ता सहायक उप निरीक्षक कृषि मंडी शिवपुरी अरविंद कुमार दुबे द्वारा दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 316(2), 318 (4), 3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें