जिले भर में ठंड का प्रकोप जारी,शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर ने 10 बजे से स्कूल संचालित होने का आदेश जारी किया

 

जिले भर में ठंड का प्रकोप जारी,शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर ने 10 बजे से स्कूल संचालित होने का आदेश जारी किया 

शिवपुरी……जिले भर में शीत लहर जोरों पर है जिसके कारण सर्दी अपने पूरे चरम पर है । सोमवार को दिन भर ठंडी हवा का प्रकोप रहा। धूप निकलने के बाबजूद भी ठंड हावी रही । शहर सहित अंचल भर में सर्द हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है। चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। सर्दी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर शिवपुरी ने सरकारी व निजी स्कूलों के संचालन का समय बढ़ाकर सुबह 10 बजे से कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर में दो दिनों से चल रहीं सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ गया है। सर्द हवाओं के साथ सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है। आसमान में दो दिनों से बादल भी छाए हैं। शिवपुरी शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम 9.3 डिग्री रहा। जबकि रविवार को अधिकतम पारा 22.6 डिग्री व न्यूनतम 11.6 डिग्री था। यानी रात के पारे में 2.3 डिग्री की गिरावट आई है। जबकि दिन का पारा भी 0.7 डिग्री नीचे आया है। इस कारण सर्दी का असर बढ़ा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्कूलों के समय को लेकर सोमवार की शाम आदेश जारी किया है। सभी स्कूल 7 जनवरी से सुबह 10 बजे से संचालित होंगे। हालांकि प्रदेश के कई शहरों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए कुछ जिलों में  स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है ।

आगामी सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है, और हवा की सामान्य गति के कारण ठंड महसूस हो रही है।

इस ठंड को देखते हुए, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने स्कूलों में समय में बदलाव का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं को आदेश दिया है कि 7 जनवरी से अगले आदेश तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से पहले शुरू न किया जाए। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से लिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें