दो उपद्रवियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव की मूर्ति तोड़ी,बहुजन समाज के लोगों में आक्रोश,दो लोगों पर मामला दर्ज,कोलारस के अमरपुर गांव का मामला

दो उपद्रवियों ने डॉ भीमराव की मूर्ति तोड़ी,बहुजन समाज के लोगों में आक्रोश,दो लोगों पर मामला दर्ज,कोलारस के अमरपुर गांव का मामला

 

कोलारस……कोलारस थानांतर्गत ग्राम अमरपुर में दो लोगों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया । इसके बाद बहुजन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे । कोलारस पुलिस ने बताया कि अमरपुर के शासकीय स्कूल के पीछे कुछ लोगों ने बाबा साहेब की मूर्ति रख दी थी । इसके बाद से ही गांव के कुछ लोग उक्त जमीन पर अपना हक जताते आए है । और बहुजन समाज के लोग उसे शासकीय जमीन मनाते है । इसी के चलते मूर्ति वाली जगह शुरू से ही विवादित बनी हुई है । रविवार की रात कुछ लोगों ने मूर्ति को तोड़ दिया और जमीन पर गिरा दिया । सुबह जब लोगों ने देखा तो वे आक्रोशित हो गए । और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । इसके बाद कोलारस sdm अनूप श्रीवास्तव और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की । और दो आरोपियों कमल कुशवाह और गणेश कुशवाह पर एफ आई आर के आदेश दिए । इस दौरान बहुजन समाज के लोगों ने नई मूर्ति रखवाने और जमीन का सीमांकन करने के लिए एसडीएम को आवेदन दिया । जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें