शराब पीने पर टोकना पति को गुजरा नागवार तो, पत्नी को लेजम से पीटा,खनियाधाना के ग्राम रमपुरा का मामला

शराब पीने पर टोकना पति को गुजरा नागवार तो, पत्नी को लेजम से पीटा,खनियाधाना के ग्राम रमपुरा का मामला

 

 

शिवपुरी | खनियाधाना थानांतर्गत ग्राम रमपुरा गांव में पति ने पत्नी द्वारा शराब पीने की मना करने कारण लेजम से ठुकाई कर दी । जब शराब पीकर घर आया तो पति को पत्नी ने टोक दिया। इसी बात से नाराज पति ने गाली गलौज की और लेजम से पत्नी को बेरहमी से पीटा। घटना खनियाधाना थाने के रमपुरा गांव की है। पुलिस ने पति पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक ग्राम रमपुरा अचरौनी निवासी शिवानी लोधी (23) पत्नी कुलवंत लोधी ने खनियाधाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवानी लोधी का कहना है कि 4 जनवरी की रात पति कुलवंत शराब पीकर घर आया। शराब पीने पर टोका तो पति नाराज हो गया और गाली गलौज करते हुए प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह मारपीट कर दी। पुलिस ने शराबी पति कुलवंत लोधी पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें