सामयिक कृषि परामर्श कृषि विभाग की किसानों को सलाह – शीतलहर और पाले से फसलों को बचाए

 

सामयिक कृषि परामर्श कृषि विभाग की किसानों को सलाह – शीतलहर और पाले से फसलों को बचाए

 

शिवपुरी…….कृषि विभाग द्वारा सामयिक कृषि परामर्श अंतर्गत शीतलहर और पाले से फसलों को बचाने के लिए सलाह दी है।

कृषि विभाग के उपसंचालक यू एस तोमर ने बताया कि किसान भाई खेत में नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई करे। मेढ़ पर रात्रि के समय धुआं करे। जिससे वहां के सूक्ष्म जलवायु में परिवर्तन हो सके। फसल को गर्मी के लिए घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें। अधिक संवेदनशील फसलें टमाटर, शिमला मिर्च, आलू, मसूर, चना, मटर एवं सरसों हैं।नए रोपित फलों के पौधों को घासफूस की टटिया बनाकर ढके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें