सी एम हेल्प लाइन में सुरा प्रेमी की शिकायत कलारी वाला एमआरआपी से अधिक रेट पर बेच रहा है 

सी एम हेल्प लाइन में सुरा प्रेमी की शिकायत कलारी वाला एमआरआपी से अधिक रेट पर बेच रहा है 

 

 

शिवपुरी……करैरा अनुभाग के ग्राम सिरसौद में रहने वाले एक युवक अर्जुन लोधी ने गांव की कलारी के संचालक पर उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बिना निराकरण के शिकायत बंद करवा दी, जिसे उसने दोबारा से चालू करवाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सामान्य रूप से शराब का मामला होने के कारण लोग शिकायत करने के लिए सामने नहीं आते हैं, इसी का लाभ उठाकर कलारी संचालक लगातार शराब खरीदने वालों के साथ ठगी कर रहे हैं। अर्जुन का कहना है कि देशी सफेद का क्वार्टर शिवपुरी में 60 रुपये का बेचा जाता है, जबकि सिरसौद में वीनम ट्रेडर्स की कलारी पर यह शराब का क्वार्टर 80 रुपये में बेच रहे हैं। इसी तरह से एक-एक शराब की बोतल पर सौ से दो सौ रुपये तक अधिक वसूल किए जा रहे हैं। इसके अलावा बिल देते नहीं है मांगने मना कर देते है । अर्जुन का कहना है कि मामले की जांच करने के लिए दो बार आ चुकी है। समस्या का समाधान किया नहीं है। उनके अनुसार आबकारी विभाग के तिवारी जी से उनकी बात हुई थी। जब उन्होंने अधिक कीमत पर शराब बेचने का सबूत मांगा तो उसने उन्हें बताया कि शराब की कलारी वाले नियम होने के बाबजूद बिल नहीं दे रहे हैं। हालांकि उसने दुकान के क्यूआर कोड पर फोन पे से पेमेंट किया था। वह भी दिखाया परंतु अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें