सफलता की कहानी,पीएमएफएमई योजना से मिला लाभ, अब सुनील ने बढ़ाया अपना बेकरी उद्योग

सफलता की कहानी,पीएमएफएमई योजना से मिला लाभ, अब सुनील ने बढ़ाया अपना बेकरी उद्योग

 

शिवपुरी…प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना से लाभांवित होकर विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम बडोदी निवासी हितग्राही सुनील कुमार गुप्ता बेकरी का संचालन कर रहे है। इसमें वह टोस्ट का उत्पादन कर रहे हैं। इनकी इकाई लागत 10 लाख रूपये तथा अनुदान राशि 3.50 लाख रूपये है।सनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वह पहले से ही बेकरी का काम करते थे, जिसमे प्रतिमाह कम आय प्राप्त होती थी लेकिन सहायक संचालक उद्यान शिवपुरी एवं जिला रिसोर्स पर्सन शिवपुरी द्वारा उद्यानिकी विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में जानकारी मिली। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर 35 प्रतिशत अनुदान एवं ब्याज दर मे 3 प्रतिशित छूट के बारे में बताया। योजना का लाभ लेने के लिए बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के बारे मे भी बताया।

सुनील बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन दिया और बैंक से 10 लाख रूपये का ऋण लिया जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान क्रेडिट लिंक के माध्यम से प्रदाय किया गया। अब प्रतिमाह 70 से 75 हजार रूपये शुद्ध आय प्राप्त हो रही है एवं 12 से 15 लोगों को रोजगार भी मिला है। बेकरी उत्पाद की पैकिंग, मशीन एवं ओवन इस राशि से खरीदी गई जिससे अब अपने बेकरी उत्पाद पैकिंग करके बाजार में विक्रय कर रहा हूं, जिससे मेरी आय में वृद्धि हुई है। इस योजना से मेरे जीवन स्तर मे बहुत सुधार हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें