कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर की थी युवक ने आत्महत्या,डायरी में लिखे सुसाइड नोट ने खोला राज, आठ लोगों पर मामला दर्ज

कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर की थी युवक ने आत्महत्या,डायरी में लिखे सुसाइड नोट ने खोला राज, आठ लोगों पर मामला दर्ज

 

 

शिवपुरी…… 05 मार्च 2024 को कोतवाली थानांतर्गत शक्तिपुरम खुडा में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की। विवेचना में यह तथ्य सामने आए कि मृतक ने आत्महत्या कर्जदारों के जवाब में आकर की थी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।

उल्लेखनीय है कि 05 मार्च 2024 की सुबह 8:30 बजे गणेश शंकर पांडेय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के उपरांत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना। शुरू की। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी आरती 12 मई को एक डायरी उपलब्ध करवाई, जिसमें मृतक ने सुसाइड नोट लिखा था। उक्त सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि उसके द्वारा धर्मवीर भारद्वाज पुत्र गुलाबचन्द उम्र 43 साल निवासी वार्ड-7 बैराड जिला शिवपुरी, पकंज भारद्वाज  पुत्र नारायण प्रसाद उम्र 50 साल निवासी छत्री रोड शिवपुरी, विवेक भार्गव उम्र 38 साल निवासी जवाहरगंज कालोनी थाना डबरा जिला ग्वालियर, रामजीलाल उम्र 52 साल निवासी धाकड मोहल्ला मनियर शिवपुरी, अखिलेष महादुले, देवेन्द्र दुबे टोल टैक्स के सामने थाना कोतवाली शिवपुरी, सीटू यादव (सुनील यादव ) पुत्र मलखान सिह यादव उम्र 39 साल निवासी शिव कालोनी शिवपुरी, जगदीश दुबे पुत्र शिवचरण लाल दुवे उम्र 82 साल निवासी टोल टैक्स के सामने वाली गली मधुवन नगर शिवपुरी, प्रवीण भार्गव पुत्र प्रमोद भार्गव उम्र 31 साल निवासी डी-14 अचलनाथ रेजिडेन्सी माडल टाउन सिटी सेन्टर ग्वालियर से आवश्यकता पड़ने पर रूपया उधार लिया था । यह लोग विपरीत परिस्थितियों में पैसा वापस करने दबाब बना रहे थे। इसी से प्रताड़ित होकर गणेश शंकर ने आत्महत्या की । पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें