अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा भांजे की मौत,गुना के टेकरी मंदिर दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे,बदरवास थाने का मामला

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा भांजे की मौत,गुना के टेकरी मंदिर दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे,बदरवास थाने का मामला

 

बदरवास – जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास के पास होरलाईन हाईवे पर बिते बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी उक्‍त सड्क हादसे में बाइक पर सवार मामा – भांजे की दुखद मौत हो गई सूचना मिलने के बाद बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और उक्‍त सडक घटना की जानकारी बाइक सबार मामा-भांजे दोनों के परिजनों को दी गुरुवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार अक्षय अहिरवार उम्र 30 साल अशोकनगर जिले के शिवरामपुर का रहने वाला और शिव प्रसाद उम्र 18 साल गुना जिले के हिनोतिया गांव का रहने वाला है शिवप्रसाद को पीलिया था जिसका झाड़ा लगवाने चार दिन पहले वह अपने मामा अक्षय अहिरवार के गांव गया हुआ था 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष के मौके पर दोनो दोपहर करीब 02:30 बजे गुना जिले के टेकरी सरकार मंदिर के दर्शन करने के लिए निकलना परिजनों द्वारा बताया गया है इसके बाद बदरवास पुलिस से दोनों के सडक दुर्घटना होने की सूचना मिली उक्‍त मामले में बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है रात 02:30 बजे दोनों अपने घर के रास्ते को छोड़कर बदरवास की आगे कहां जा रहे थे इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है पुलिस जांच में जुटी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें