बाइक में टक्कर के बाद बाइक सवार का दूध फैला, दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट, लगाया जाम ,पिछोर का मामला

बाइक में टक्कर के बाद बाइक सवार का दूध फैला, दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट, लगाया जाम ,पिछोर का मामला

 

पिछोर……पिछोर थानांतर्गत कस्बे में एक कार व बाइक।में भिड़ंत के बाद बबाल की स्थिति निर्मित हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे।को मारापीटा, जाम लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आठ लोगों पर आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11:30 बजे चंदन पुत्र दशरथ सिंह यादव उम्र 55 साल निवासी ग्राम पटसेरा बाइक पर दूध लेकर बेचने के लिए पिछोर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान राधाकृष्ण मंदिर के पास एक कार ने चंदन की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में चंदन की बाइक पर कैन में रखा 70 किलो दूध फैल गया। इसी पर विवाद शुरू हुआ तो कार सवार राहुल लोधी ने अपने साथी मंगल लोधी निवासी राजपुर, छोटु लोधी निवासी नाद व सतेन्द्र लोधी को फोन करके बुला लिया। सभी एक एक बुलेरो कार में वहां पहुंचे और चंदन की मारपीट कर दी। इस घटना के विरोध में यादव समाज के।लोगों ने रेस्टहाउस के पास चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने उक्त लोगों को।समझाइश दी तथा चारों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया तब कहीं जाकर यादव समाज के लोगों ने चक्काजाम खोला। इसके बाद यादव समाज के लोग बीजासेन माता मंदिर पर पहुंचे और छोटू पुत्र इमरत लोधी उम्र 22 साल निवासी नाद की मारपीट कर दी। पुलिस ने छोटू की शिकायत पर आरोपी विनीत यादव निवासी चिन्नोदी थाना मायापुर, भगत सिह यादव व रामवतार यादव निवासी गण ग्राम पटसेरा एवं रूबल यादव निवासी कोटरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें