नरवर रोड पर गाय का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ,अक्सर इस क्षेत्र में देखा जा चुका है तेंदुआ

नरवर रोड पर गाय का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ,अक्सर इस क्षेत्र में देखा जा चुका है तेंदुआ

 

 

शिवपुरी : जिले के नरवर – सतनबाड़ा मार्ग पर एक तेंदुए को देखा गया है । तेंदुआ सड़क पर बने पुल पर एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे अपना निवाला बनाने की फिराक में कैमरे में कैद हुआ है। बता दें इस मार्ग पर अक्सर तेंदुओं को शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा जाता रहा है।

देखें वीडियो👇👇👇

जानकारी के मुताबिक नरवर के रहने बाले मनोज शर्मा सोमवार की रात करीब एक बजे अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते झिरना क्षेत्र के पास पुल पर एक तेंदुआ गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद उसे बीच सड़क खाने की फिराक में था। मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने तेंदुए से गाय को बछड़े को बचाने के लिए कई वार कार के हॉर्न को बजाया और कार को भी उसकी ओर बढ़ाई इसके बावजूद तेंदुआ गाय को बछड़े को छोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ। उसके द्वारा कार की बढ़कर हमले का प्रयास भी किया गया। करीब 25 मिनिट तक उन्हें सड़क पर रुकना पड़ा था। जब तेंदुआ सड़क किनारे हुआ तब वह अपने साथियों के साथ आगे बढ़ सके थे।

सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच चांड़ गांव के पास पड़ने वाला झिरना नाम का धार्मिक स्थल है। यह स्थल घनघोर जंगल मे पड़ता है। इसी स्थान से होकर नरवर-सतनबाड़ा मार्ग होकर गुजरता है। प्रकृति की गोद में बसे झिरना क्षेत्र में जल स्त्रोत भी है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का विचरण बना रहता था। इसी के चलते जल और आसानी से शिकार मिलने के कारण झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह बन गई है। इससे पहले भी कई दफा यहां सड़क पर तेंदुओं को स्पॉट कियाजा चुका है। जहां तेंदुए अक्सर शिकार के लिए घात लगाए बैठे कैमरों में कैद हुए हैं और आज एक बार फिर एक तेंदुआ इस मार्ग पर कैमरे में कैद हो गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें