घने कोहरे के कारण डिवाइडर पर चढ़कर कार पलटी दो की मौत,तीन घायल, शिवपुरी झांसी हाइवे पर नीमढांडा पर हुआ हादसा

 

 

घने कोहरे के कारण डिवाइडर पर चढ़कर कार पलटी दो की मौत,तीन घायल, शिवपुरी झांसी हाइवे पर नीमढांडा पर हुआ हादसा

 

शिवपुरी: देहात थानांतर्गत फोरलेन हाइवे पर ग्राम

नीमदांड़ा के पाए सोमवार की सुबह कोहरे के कारण एक स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में झांसी के एसआई पुत्र सहित दो की

मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार झांसी में एसआई के पद पर पदस्थ बृजभान सिंह सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर उम्र 22 साल अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गया था। सोमवार को वह लौट कर अपने घर जा रहे थे, इसी क्रम में सुबह करीब 10:30 बजे जब कार ग्राम नीमदांड़ा के पास पहुंची तभी कोहरा अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। हादसे में अरविंद सेंगर सहित कार के ड्राइवर केशव पुत्र शंकर मिश्रा उम्र 25 साल निवासी हरदोई उम्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक अनीता नाम की महिला जबकि एक अर्पिता नाम की युवती भी शामिल है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह स्वयं भी कार चला लेती है। ऐसे में उसने कार अनियंत्रित होने पर स्टेयरिंग को संभालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रयास में विफल हो गई।

 

हादसे की सूचना मिलने के उपरांत जब मृतक अरविंद सेंगर के पिता बृजभान शिवपुरी पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के समक्ष निवेदन किया कि वह अपने बेटे का पीएम नहीं करवाना चाहते हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें समझाया कि वह खुद पुलिसकर्मी हैं और कानून यही कहता है कि पी एम जरूरी है । तब कहीं जाकर मृतक के पिता पी एम के लिए राजी हुए

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें