बच्चों की लड़ाई पर विवाद, हमले में  महिला व उसका जेठ का लड़का घायल,थाने पहुंचा मामला

बच्चों की लड़ाई पर विवाद, हमले में  महिला व उसका जेठ का लड़का घायल,थाने पहुंचा मामला

 

शिवपुरी…..बच्चों की लड़ाई में दो लोगों ने। महिला व उसके जेठौत पर लाठी से।हमला कर दिया। घटना दिनारा थाने के ढांड गांव की है। पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम ढांड निवासी फरियादिया लली ( 40 ) पत्नी नरेश रजक का कहना है कि 29 दिसंबर की दोपहर 1 बजे अपने जेठीत रिंकू रजक के घर के बाहर खड़ी थी। तभी बच्चों की लड़ाई को लेकर विनोद रजक, जसवंत रजक आए। मेरे जेठौत रिंकू रजक को गालियां देने लगे। जेठौत और मैंने गालियां देने से रोका तो विनोद रजक ने लाठी से हमला कर दिया। हमले में जेठौत रिंकू और मैं घायल हो गई। हमें जानकीदास, मानसिंह लोधी ने बचाया। हमलावर जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गए, आइंदा जान से खत्म कर देंगे। तब जाकर महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें