कोलारस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कुटीर बनाने को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई

कोलारस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कुटीर बनाने को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई

 

 

शिवपुरी…..कोलारस वार्ड के 8 नगर पंचायत का पुराना आफिस कांजी हाउस से लगी शासकीय भूमि स्थित है। जिस पर मनीष पाराशर पुत्र रघुवीर पाराशर ने कुटीर नीरू पाराशर पति रघुवीर पाराशर के नाम से कुटीर मंजूर करा ली तथा पासा अलकर दीवाल बना ली है। यह कि मनीष पाराशर ने उक्त शासकीय भूमि थी, जो कुटीर की नींव भरी है. जोकि हरिशंकर वशिष्ठ पुत्र।लक्ष्मीनारायण वशिष्ठ ने एक स्टाम्प पेपर पर लिखापढी कराकर खरीद ली है। यह कि नीरू पाराशर को कुटीर उसकी पैत्रिक मकानियत पर स्वीकृत हुई जिसे शासकीय भूमि पर कुटीर निर्माण की जांच कराई जावे तथा शासकीय भूमि विक्रय करने पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की।कृपा करें व कुटीर की मंजूर की हुई राशि बसूल करने की । प्रार्थी रवि सोनी द्वारा कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें