कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी  पूर्व प्रधानमंत्री को डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि 

कांग्रेसियों ने दी  पूर्व प्रधानमंत्री को डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि 

 

शिवपुरी. शहर के हवाई पट्टी पर मौजूद जिला कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जाने-माने अर्थशास्त्री व देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को एक कार्यक्रम को आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दो मिनिट का मौन धारण कर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधामंत्री को याद किया।

 

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल व वित्त मंत्री रहते हुए उनके कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने सूचना के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, काम का अधिकार, भोजन का अधिकार, आर्थिक उदारीकरण, परमाणु समझौता, किसानों की कर्ज माफी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन सेवादल कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल उत्साही ने किया, जबकि कार्यक्रम में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, सेवादल प्रदेश सचिव अनिल उत्साही, जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य, उपाध्यक्ष सरवन लाल धाकड़, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक, महासचिव राजेंद्र शर्मा, लक्षेन्द्र शर्मा,केके खंडेलवाल, मनोज जैन, सचिव एडवोकेट विवेक यादव उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें