पनडुब्बी छोड़ भागे रेत माफिया, प्रशासन ने मौके पर ही लगाई आग,शहर में भी कई फड़ों पर कार्यवाही

पनडुब्बी छोड़ भागे रेत माफिया, प्रशासन ने मौके पर ही लगाई आग,शहर में भी कई फड़ों पर कार्यवाही

 

 

शिवपुरी….शहर सहित नरवर के केरूआ में प्रशासन व खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत के भंडारण व नदी से रेत निकाल रही पनडूब्बी को जलाने की कार्रवाई की है। कार्रवाई में खनिज विभाग की टीम के साथ एसडीएम शिवपुरी उमेश उपाध्याय, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, मौजूद रहे।

 

शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि शहर में अवैध रूप से खनिज भंडारण की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। जिसके चलते शहर के इंडरस्ट्रीज एरिया के दिव्यांश इंड्रस्टीज पर कार्रवाई की गई हैं। यहां संचालक मनोज राठौर द्वारा पत्थर की फर्सी का भंडारण बिना परमिशन के किया गया था। इसी क्षेत्र में मनीष पुत्र रामकिशन के अवैध फर्सी के फड़ और हितेंद्र राठौर के अवैध फर्सी फड़ पर कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त फतेहपुर क्षेत्र में जैन कंस्ट्रक्शन पर अवैध रूप से रेत आदि खनिज का भंडारण किया गया था। यहां से टीम को 15 घन मीटर गिट्टी, 15 घन मीटर रेत व 20 घन मीटर एम सेंड अवैध रूप से भंडारित मिली। प्रशानिक अमले ने पूरे माल की जब्ती कर माल को फड संचालक की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

 

इधर सिद्धेश्वर क्षेत्र में हुसैन टेकरी के पास बिल्डिंग मटेरियल के संचालक चांद नबाब ने शासकीय भूमि पर खनिज का भंडारण करके रखा गया था। यहां फड़ पर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर सरकारी जमीन पर 850 फीट गिट्टी, 800 फीट एम सेंड, 6500 ईंटें भंडारित की गई थीं। पूरे माल की जब्ती कर माल को फड़ संचालक की सुपुर्दगी में सौंप गया हैं। आखिर में माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास अपनी टीम के साथ नरवर के केरूआ में पहुंचे और वहां नदी में चल रही पनडुब्बी को जलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शहर में 5 व नरवर में एक प्रकरण बनाया है। इन सभी प्रकरणों को कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें