पिछोर विधायक प्रीतम सिंह का पूर्व विधायक के पी पर बड़ा आरोप,कहा सौरभ शर्मा के पी सिंह का दत्तक पुत्र,DNA TEST करवा लो सब सामने आ जाएगा

पिछोर विधायक प्रीतम सिंह का पूर्व विधायक के पी पर बड़ा आरोप,कहा सौरभ शर्मा के पी सिंह का दत्तक पुत्र,DNA TEST करवा लो सब सामने आ जाएगा

 

 

शिवपुरी…….मध्यप्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा परिवहन के आरक्षक सौरभ शर्मा केस सुर्खियों में है । नगदी, सोना, चांदी के असीमित भंडार ने उन्हें खासी चर्चा में ला दिया है। वहीं इस केस में पिछोर विधायक के एक बयान ने खलबली मचा दी है ।

देखें वीडियो👇👇👇

 

बीजेपी BJP के विधायक  प्रीतम लोधी का है जो कांग्रेस के कद्दावर विधायक केपी सिंह के घुर विरोधी हैं। मीडिया के समक्ष पिछोर विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगा डाला है। प्रेस वार्ता कर बीजेपी विधायक ने कहा कि भोपाल में सौरभ शर्मा के पास जो संपति मिली है, वह पूर्व विधायक केपी सिंह की काली कमाई है। जो पूर्व विधायक ने रेत, पत्थर व शराब के कारोबार में कमाई थी। इतना ही नही विधायक प्रीतम ने सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा को पूर्व विधायक केपी सिंह की दूसरी पत्नी बताया और कहा कि सौरभ का डीएनए करा लिया जाए तो साफ हो जाएगा कि वह केपी सिंह का दत्तक पुत्र है। इसके अलावा कई आरोप विधायक लोधी ने पूर्व विधायक सिंह पर लगाते हुए प्रशासन से इस मामले में पूर्व विधायक केपी सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र बताते हुए डीएनए टेस्ट की मांग कर डाली। साथ ही कहा कि करोड़ो, अरबो का मामला है, सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व आरक्षक के पास इतना पैसा कहां से आया और परिवहन विभाग में इसकी भर्ती किसने कराई, प्रशासन को। ईसकी जांच करनी चाहिए। प्रीतम के इस बयान से राजनीति में तूफान आ गया है। अ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें