स्नैक सेवर ने पकड़ा काली पहाड़ी के खेत से 11 फीट का अजगर,जंगल में छोड़ा

स्नैक सेवर ने पकड़ा काली पहाड़ी के खेत से 11 फीट का अजगर,जंगल में छोड़ा

 

शिवपुरी…..नरवर की ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में किसान राहुल बघेल के खेत किनारे अजगर घूमता देख ग्रामीण दहशत में आ गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई। सर्पमित्र पठान ने मौके पर पहुंचा तो देखा कि घास के अंदर एक खतरनाक इंडियन रॉक पाइथन अजगर शिकार की तलाश में बैठा हुआ था। पठान ने घास के अंदर छुपे अजगर को पकड़कर बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। पकड़े गए अजगर की लंबाई 11 से 12 फीट तक है। पठान ने बताया ज्यादातर अजगर सर्दी के मौसम में धान के खेत में या पानी के किनारे पाए जाते हैं। अजगर अपने शिकार को जकड़कर उसकी हड्डी पसलियां तोड़ देता है और उसे सीधा निगल जाता है। खतरा होने पर अजगर अपने खाए हुए शिकार को वापस भी उगल देता है। पठान ने यह सारी जानकारियां वहां खड़े गांव के लोगों को दीं और सांप न मारने की अपील की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें