मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर समस्याओं के निराकरण में स्वास्थ्य महकमा पहले स्थान पर 

मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर समस्याओं के निराकरण में स्वास्थ्य महकमा पहले स्थान पर 

 

शिवपुरी…… मुख्यमंत्री  समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर समस्याओं का निराकरण कर जिले का स्वास्थ्य महकमा प्रदेश में चौथा स्थान पर आ गया है। जिले को पहली बार ए श्रेणी प्राप्त हुई है।

 

मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि लगभग तीन माह पहले स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों की संया 5 हजार से अधिक थी। इन शिकायतों का स्तर लेबल वन से लेकर लेबल 4 तक पेडिंग था। वह खंड चिकित्सा अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य आयुक्त तक परिदृश्य हो रही थी। इन शिकायतों को कम करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई तथा जिला अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले तक सपोटिव सुपर वीजन रणनीति के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि यह कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कप्यूटर आपरेटरों और मैदानी अमले की मेहनत का परिणाम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें