दुर्घटनाएं कम हो, इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएं – कलेक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

 

दुर्घटनाएं कम हो, इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएं – कलेक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

 

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गतदिवस जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के ऐसे चिन्हित हॉटस्पॉट जहां अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं वाहन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए क्या उपाय किए गए हैं। और पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव, एनएचएआई के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, पीएचई एवं परिवहन विभाग, यातायात थाना प्रभारी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि हाईवे पर ऐसे स्थल जहां मोड हो, घुमाव, घाटी एवं संवदेनशील क्षेत्र हो, उन स्थानों पर आमजन की सुरक्षा हेतु साइन बोर्ड लगे होना चाहिए और रेडियम भी लगाए जाए। हाईवे पर ऐसे स्थल जहां वर्तमान में कार्य संचालित किया जा रहा है, उन स्थलों पर फीता, बोर्ड का उपयोग कर आमजन को इस बात की जानकारी दी जाए कि इस क्षेत्र में कार्य संचालित है। बदरवास हाईवे पर संचालित शराब की दुकान के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

नेशनल हाईवे पर बारिश के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए है, इन गड्डो को जल्द ही भरवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों को गौशाला में भिजवाने तथा रात्रि में उनके सीगों पर रेडियम टेप लगाए जाएं। शिवपुरी शहर के कोर्ट रोड पर स्थित सब्जी मण्डी को भी जल्द शिफ्टिंग की जाए।  सब्जी मण्डी के शिफ्ट होने से आमजन को यातायात में राहत मिलेगी। उन्होंने नगर पालिका के ई.ई. को निर्देश दिए कि शहर के ऐसे मैरिज गार्डन जिनमें नियमानुसार पार्किंग स्थल नहीं है, उनके लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही करें।

परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर नेत्र शिविर भी लगाए जाए, इन शिविरों में 45 वर्ष से अधिक आयु के वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया जाए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोर्ड वाहनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शहर की हवाई पट्टी स्थल पर ट्रक तथा भारी वाहनों द्वारा सड़कों को घेर लिया जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना हो सकती है, ऐसे सभी वाहनों को वहां से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में संचालित बसों का भी निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान फिटनेस, आवश्यक दस्तावेज का परीक्षण करें।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें