मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आज इन ग्रामों में लगाए जाएगें

 

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आज इन ग्रामों में लगाए जाएगें

 

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2024/ जिले में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में हितग्राहीमूलक योजना का लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जा रहा है।

27 दिसम्बर को बदरवास, पिछोर, खनियांधाना, करैरा,पोहरी  एवं शिवपुरी में शिविर लगाए जाएगें।

विकासखण्ड पिछोर की ग्राम पंचायत ढला, बमेरा, मुहार, दबियागोविंद, चौमुहा, करैरा की ग्राम पंचायत राजगढ़, उडवाडा, सिरसौद, बरोदी, खनियांधाना की ग्राम पंचायत इमलिया, अछरौनी, रिछाई, कफार, पिपरा, खिसलौनी, ममरौनी, विकासखण्ड पोहरी की ग्राम पंचायत देवपुरा, गोबरा, दुल्हारा, नौहनेटाखुर्द, बीलवराकलां, कनाखेड़ी, विकासखण्ड शिवपुरी की ग्राम पंचायत पिपरसमां, टोंगरा, खुटेला, सुरवाया तथा विकासखण्ड बदरवास की ग्राम पंचायत बामौर, सालौन, धामनटूक में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें