केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का हुआ शिलान्यास केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से पिछोर,करैरा क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ -प्रभारी मंत्री पिछोर में किसान सम्मेलन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

 केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का हुआ शिलान्यास केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से पिछोर,करैरा क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ -प्रभारी मंत्री पिछोर में किसान सम्मेलन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

 

 

 

शिवपुरी…….नहर जोड़ी परियोजना के तहत केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का छतरपुर के खजुराहो से शिलान्यास किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम का प्रसारण शिवपुरी जिले में भी किया गया। यहां शिवपुरी के पिछोर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने पिछोर और करेरा की जनता को संबोधित किया। प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत लोवर उर वृहद सिंचाई परियोजना से शिवपुरी जिले में पिछोर खनियाधाना और करेरा के 214 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। इससे इस क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी जिसका लाभ किसान भाइयों को होगा। अच्छी सिंचाई होने से फसल उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा जल स्तर में सुधार होगा और पेयजल की उपलब्धता होगी।

उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना था नदी जोड़ो परियोजना। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है और आज केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है। इस परियोजना के बनने से क्षेत्र की जनता को भी बड़ा लाभ होगा। कार्यक्रम को पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने भी संबोधित किया और लोवर उर वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस परियोजना के तहत अभी उर नदी पर बांध का निर्माण किया गया है जिसमें अभी नहर और पाइपलाइन का काम पूर्ण किया जाना है। इससे लगभग एक। लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें