ट्रैफिक सूबेदार द्वारा युवक की पिटाई के मामले में रावत समाज द्वारा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन, शाम तक सूबेदार लाइन अटैच 

ट्रैफिक सूबेदार द्वारा युवक की पिटाई के मामले में रावत समाज द्वारा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन, शाम तक सूबेदार लाइन अटैच 

 

शिवपुरी. रावत समाज के लोगों ने मिलकर मंगलवार को कलेक्टर व एसपी को एक आवेदन सौंपकर समाज के एक युवक के साथ मारपीट करने वाले यातायात सूबेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर मंगलवार शाम को एसपी ने सूबेदार को प्राथमिक रूप से दोषी मानते हुए उसे लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।

 

जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर को यातायात थाने के बाहर ही पुलिस वाहनों की चैंकिग कर रही थी। उस दौरान सूबेदार अरूण जादौन ने एक बाइक सवार परमाल रावत को रोका और उसकी नंबर प्लेट टूटी होने सहित बाइक का बीमा न होने पर 500 रुपए चालान भरने के लिए कहा। इसी बात पर से सूबेदार का परमाल से विवाद हो गया और पहले परमाल ने सूबेदार से अभद्रता की और बाद में सूबेदार ने युवक से मारपीट कर दी और फिर परमाल के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।

मारपीट की घटना का वीडिया 10 दिन बाद वायरल हुआ और उसमें परमाल से मारपीट होते देख आज पूरा रावत समाज सूबेदार पर कार्रवाई करवाने को लेकर शहर के पोलोग्राउंड में एकत्रित हुआ। इसके बाद पहले कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और फिर एसपी अमन सिंह राठौड़ को एक ज्ञापन सूबेदार पर कार्रवाई को लेकर सौंपा गया। इसमें मुख्य रूप से यशपाल रावत व अन्य नेता मौजूद थे, जिन्होंने परमाल की घटना के साथ खुद के साथ हुए कुछ मामलों का उदाहरण भी एसपी को सुना दिया। रावत समाज के लोगों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को 5 दिन का समय दिया है और कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इधर एसपी राठौड़ ने मंगलवार की देर शाम मामले में कार्रवाई करते हुए सूबेदार अरुण जादौन को लाइन अटैच कर दिया है और मामले में जांच के आदेश करने के लिए एएसपी को नियुक्त किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें