कॉलेज के भवन के ऊपर भगवा झंडा लगाने को लेकर ABVP और NSUI छात्रों के बीच झड़प, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

 


कॉलेज के भवन के ऊपर भगवा झंडा लगाने को लेकर ABVP और NSUI  छात्रों के बीच झड़प, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

 

शिवपुरी. शहर के शासकीय पीजी कॉलेज भवन के ऊपर भगवा झंडा फहराने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच कॉलेज परिसर में विवाद हो गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है। एनएसयूआई कार्यकर्ता कार्रवाई को लेकर फिजिकल थाने पहुंचे जबकि विद्यार्थी परिषद के नेता एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच का आश्वासन दिया है।

 

एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बताया कि हमें सूचना मिली कि शासकीय पीजी कॉलेज भवन के ऊपर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भगवा ध्वज लहरा दिया है। जबकि किसी भी शासकीय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज के अलावा किसी पार्टी का ध्वज नही फहरा सकते। इसका विरोध करने के लिए मंगलवार दोपहर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान साथियों के साथ पहुंचे तो वहां विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता आ गए और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट हुई और प्राचार्य कक्ष के दरवाजे में लगा शीसा भी फूट गया। बताया गया है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ऋषभ रघुवंशी को प्रदेश इकाई में पद मिला था और इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने ऋषभ का कॉलेज परिसर में स्वागत करने भगवा झंडा लगा दिया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें