नगरपालिका में सफाई कर्मियों  की हड़ताल,नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप उन्होंने सफाई कर्मियों में जूते मारने की बात कही

 

नगरपालिका में सफाई कर्मियों  की हड़ताल,नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप उन्होंने सफाई कर्मियों में जूते मारने की बात कही

शिवपुरीः नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने मंगलवार।को नपाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी है। बुधवार से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप रहेगी। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नपाध्यक्ष ने सुबह सफाई के दौरान सफाईकर्मियों पर कामचोरी का आरोप लगाते हुए जूते मारने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नगर पालिका के सफाईकर्मी ग्वालियर बाइपास चौराहे पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान भ्रमण करते हुए वहां।नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा।पहुंचीं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों को बुलाया और पूछा।कि क्या कर रहे हो, इस पर सफाईकर्मियों ने काम करने की बात।कही। नपाध्यक्ष को वह जगह भी बताई।जहां उन्होंने सफाई की थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कर्मचारियों पर कामचोरी का आरोप लगाया और उनमें व उनके दरोगाओं में जूते मारने की बात कही। इसी बात पर सफाईकर्मियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। दोपहर बाद सभी सफाईकर्मी नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए और कर्मचारी नेता कमलकिशोर कोड़े, मनोज लाहौरी के समक्ष अपनी बात रखी। कर्मचारियों ने बैठक के दौरान यह बात रखी गई कि अगर नपा अध्यक्ष यहां बैठक में आती हैं और सभी सफाईकर्मचारियों से उनके द्वारा कही गई बात के लिए माफी मांगती हैं तो ठीक है, अन्यथा सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। इसके अलावा मामले में एफआइआर करवाने पर भी विचार करेंगे।

सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्होंने सीएमओ के माध्यम से दो बार नपाध्यक्ष को बात करने के लिए बुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आईं। इसी के बाद मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें